खरगोन। जिले में एक कोरोना का संदिग्ध मरीज होने का मामला सामने आया है. बता दें कि युवक ड्राइवर है और हाल ही में मुम्बई से आया है. बीती रात युवक के परिजनों ने उसे अस्पातल में भर्ती कराया है, जहां उसके कोरोना संदिग्ध होने के चलते आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.
खरगोन में कोरोना का संदिग्ध मरीज आया सामने, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
खरगोन जिले में कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला है. जिसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
खरगोन में कोरोना का संदिग्ध मरीज
कोरोना को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. ऐसे में खरगोन जिले में एक संदिग्ध मरीज सामने आने से लोगों के मन में डर बैठ गया है. खरगोन के कुमारखेड़ा निवासी विकास पेशे से ड्राइवर हैं और काम से मुंबई गया था, जहां उसे खांसी हुई. इसी बीच गांव पहुंचने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर आए, जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.