मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में इस सीजन का पहला कोल्ड-डे, सामान्य से 6 ºC गिरा पारा - Bhopal

राजधानी भोपाल में आज इस सीजन का पहला कोल्ड-डे रहा, इस दौरान तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 31 जनवरी तक अधिक ठंड रहने की घोषणा भी की है.

Weather
मौसम

By

Published : Jan 27, 2021, 12:34 PM IST

भोपाल। प्रदेश के मौसम में सर्द हवाओं का असर देखने को मिला है. उत्तर भारत से आ रही हवाओं के चलते प्रदेश में ठिठुरन महसूस हो रही है. आगामी 48 घंटों तक ठंड का असर प्रदेश भर में देखने को मिलेगा. सर्द हवाओं के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, राजधानी भोपाल में इस सीजन का पहला शीतलहर रहा है.

प्रदेशभर में शीतलहर के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, यह आगे भी जारी रहेगी. अब शीतलहर भी चलने लगी है प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इसका प्रभाव देखने को मिला है. उत्तर भारत से आ रही 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

राजधानी में इस सीजन का पहला शीतलहर

ठंड के सीजन का पहला कोल्ड-डे राजधानी भोपाल में देखने को मिला है. भोपाल का तापमान में सामान्य से 6 डिग्री नीचे पहुंच गया है, जिसके चलते राजधानी में शीतलहर का असर देखने को मिला है. भोपाल का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया है, जो की अभी तक का सबसे न्यूनतम तापमान है. जिसका असर आने वाले 2 दिनों तक देखने को मिलेगा.

प्रदेश में 2 डिग्री तक पहुंचा तापमान

प्रदेश के कुछ हिस्सों का तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है. उस में सबसे कम तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी में दर्ज किया गया है. रायसेन में 3.2 डिग्री, नौगांव में 4.5 डिग्री, सागर में को 5.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 5.4 डिग्री, गुना में 4.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आने वाले 48 घंटों में बैतूल, शहडोल, उमरिया, श्योपुर, भिंड, दतिया, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, शाजापुर,,रतलाम, आगर मालवा, देवास, सीहोर, राजगढ़, रायसेन कोल्ड वेब से लेकर कोल्ड डे बने रह सकते हैं. यहां पर मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है.

कोहरे का भी प्रदेश में असर

प्रदेश भर में कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. वहीं सुबह-सुबह प्रदेश के कुछ हिस्सों में पुअर विजिबिलिटी रही, इसमें सबसे कम विजिबिलिटी टीकमगढ़ में 50 मीटर दर्ज की गई है. साथ ही नौगांव में 200 से 500 मीटर, दमोह में 200 से 500 मीटर, ग्वालियर में 600 मीटर, गुना में 500 से 1000 मीटर, रीवा में 500 से 1000 मीटर, जबलपुर में 600 मीटर, रीवा में 500 मीटर, खजुराहो में 600 मीटर, रायसेन में 500 से 1000 मीटर, उमरिया में हजार मीटर और राजधानी भोपाल में 1000 मीटर रिकॉर्ड की गई है.

  • महानगरों के हाल
शहर अधिकतम तापमान(ºC) न्यूनतम तापमान(ºC)
भोपाल 21.5 5.8
इंदौर 26 6
ग्वालियर 18.6 6.7
जबलपुर 18.1 6.02

ABOUT THE AUTHOR

...view details