भोपाल। राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ गौतम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिससे बौखलाए आरोपियों ने युवक पर फायरिंग कर दी. जिस युवक पर आरोपी ने गोली चलाई थी, उसे न लगते हुए गोली अन्य युवक के कंधे पर जा लगी और घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.
शिकायत करते ही दुश्मन बना दोस्त, जान लेने की नीयत से की फायरिंग - firing on friend in bhopal
टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ गौतम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिससे बौखलाए आरोपियों ने युवक पर फायरिंग कर दी.
आरोपी समीर अपने दोस्त सलमान को धमकाकर पैसे मांगता था. जिसकी शिकायत सलमान ने पुलिस से की थी. जिसके चलते शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे बाइक सवार तीन लोग आए और कार में बैठे तीन लोगों पर फायरिंग कर दी.
बताया जा रहा है कि आरोपी समीर अपने ही दोस्त सलमान को मारना चाह रहा था, लेकिन गोली सलमान को न लगते हुए मोहम्मद नवेद को लग गई. कुछ दिन पहले ही सलमान ने कार खरीदी थी, जिसे नावेद उसे चला रहा था. जिससे समीर को लगा कि सलमान गाड़ी चला रहा है और उसने उसी के चलते नावेद को गोली मार दी. पुलिस मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.