भोपाल। राजधानी भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में बीती रात एक ढाबे में भोजन कर रहे युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है. गनीमत यह रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
ढाबे पर बदमाशों ने दो युवकों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - भोपाल में फायरिंग
राजधानी भोपाल के अवधपुरी में एक ढाबे पर अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ढाबे पर बदमाशों ने दो युवकों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात दो युवक अवधपुरी के ढाबे पर खाना खा रहे थे. उसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी. प्रदीप राजपूत और आशीष धाकड़ पर फायर की गई है. कार में सवार युवक बाहर खाना खाने उतरे और अज्ञात बदमाशों ने तीन राउंड फायर कार पर किए और फरार हो गए. फायरिंग क्यों की गई और किसने की है, इस बात का पता नहीं चल पाया है. फायरिंग के बाद युवक इतने सहम गए थे कि वह थाने तक नहीं पहुंचे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर एफआईआर दर्ज कराई.