मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: शराब की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - भोपाल

राजधानी भोपाल के बैरसिया में देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है. वहीं ग्वालियर के महाराजा बाड़ा क्षेत्र में बाला बाई के बाजार स्थित रूपानी बिल्डिंग में रखे कचरे के ढेर में आग लग गई. फिलहाल दोनों ही जगहों की आग पर काबू पा लिया गया है.

Berasia
शराब दुकान में लगी आग

By

Published : Nov 22, 2020, 1:09 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के बैरसिया में देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान से धुआं निकलता देखा, तो इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है.


वहीं दूसरी ओर ग्वालियर के महाराजा बाड़ा क्षेत्र में बाला बाई का बाजार स्थित रूपानी बिल्डिंग में लगे कचरे के ढेर आग लग गई. धीरे-धीरे आग इतनी तेज हो गई, कि वहां पास में स्थित दुकानों तक पहुंच गई. लेकिन फौरन महाराजा बाड़े पर खड़ी फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. रूपानी कॉम्प्लेक्स में आग की यह तीसरी घटना है. संकरी गली होने के चलते इस कॉन्प्लेक्स तक पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details