भोपाल। कांग्रेस पार्षद अमित शर्मा के घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रात करीब 2 बजे के आसपास कांग्रेस पार्षद के घर के पीछे बने टीनशेड को कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. आग की लपटें और धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना घर के अंदर मौजूद लोगों को दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. सीसीटीवी कैमरे में एक युवक की तस्वीर आग लगाते हुए कैद हो गई है.
तुलसी नगर स्थित कांग्रेस पार्षद के घर पर हुई आगजनी में टीनशेड में रखा सोफा, कूलर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया. घर में हुई आगजनी के बाद पार्षद का परिवार दहशत में है.