मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्षद के घर में आग लगाते CCTV कैमरे में कैद हुआ अज्ञात युवक, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - CCTV incident

कुछ अज्ञात आरोपियों ने कांग्रेस पार्षद के घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग की खबर लगते ही पार्षद ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. वहीं सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपी की तस्वीर कैद हो गई है.

पार्षद के घर में आग लगाते CCTV कैमरे में कैद हुआ अज्ञात

By

Published : Oct 28, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 7:22 PM IST

भोपाल। कांग्रेस पार्षद अमित शर्मा के घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रात करीब 2 बजे के आसपास कांग्रेस पार्षद के घर के पीछे बने टीनशेड को कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. आग की लपटें और धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना घर के अंदर मौजूद लोगों को दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. सीसीटीवी कैमरे में एक युवक की तस्वीर आग लगाते हुए कैद हो गई है.

पार्षद के घर में आग लगाते CCTV कैमरे में कैद हुआ अज्ञात

तुलसी नगर स्थित कांग्रेस पार्षद के घर पर हुई आगजनी में टीनशेड में रखा सोफा, कूलर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया. घर में हुई आगजनी के बाद पार्षद का परिवार दहशत में है.

कांग्रेस पार्षद अमित शर्मा ने बताया कि घर से सारे सदस्य सो रहे थे. पार्षद ने बताया कि पड़ोसियों से जानकारी मिली कि घर में आग लग गई है. इसके बाद घर के सभी सदस्यों को बारी- बारी से निकाला गया.

पार्षद ने बताया कि सीसीटीवी में पेट्रोल से भरी हुई एक बोतल को एक युवक लेकर मौके पर दिखाई दिया, जहां उसने घर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 28, 2019, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details