मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देर रात कपड़े की दुकान में आग, लाखों का माल जलकर खाक - New Market Bhopal

भोपाल के न्यू मार्केट की एक कपड़ा दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि, कुछ ही देर में दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

bhopal
कपड़े की दुकान में आग

By

Published : Oct 10, 2020, 7:38 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 12:28 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी. जब एक कपड़ा दुकान में अचानक आग लग गयी. आग इतनी तेज थी चंद मिनटों में ही लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था.

कपड़े की दुकान में आग

न्यू मार्केट स्टेट काउंटर मार्केट की दूसरी मंजिल पर बनी महक टेलर की दुकान में देर रात आग लग गई. आग लगने का कारण अभी तकपता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि इस मार्केट के ज्यादातर दुकानों के इलेक्ट्रिक वायर पूरी से तरह खुले पड़े हुए हैं, इसलिए शार्ट सर्किट से ही आग लग सकती है. जिसकी जांच की जा रही है.

दुकान में आग लगने की सूचना मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने तत्काल ही मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दे दी थी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही इस आगजनी में दुकान में रखा लगभग 5 लाख रुपए से अधिक का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था.

आग इतनी भयावह थी कि, यदि सही समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास लगी हुई 40 दुकानें भी आग के चपेट में आ जाती. इन सभी दुकानों में केवल कपड़े का ही व्यापार होता है, ऐसी स्थिति में आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल जाता और व्यापारियों को भी करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Last Updated : Oct 10, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details