भोपाल।कृषि कानून के विरोध में यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जुलूस में शामिल एक कार्यकर्ता के कपड़े आग लग गई. बता दें कृषि कानून के विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल में मशाल जुलूस निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए.
यूथ कांग्रेस का मशाल जुलूस कृषि कानून के विरोध में मशाल जुलूस
कृषि कानून के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भोपाल के कैपिटल पेट्रोल पंप से प्रभात पेट्रोल पंप तक मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि किसानों के ऊपर कृषि कानून थोपा जा रहा है.
हर जिले में मशाल रैली
भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, सागर, रीवा, विदिशा, रायसेन समेत मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में एक ही समय पर मशाल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के माध्यम से कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर लंबे समय से धरना दे रहे किसानों को अपना समर्थन दिया. युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के निर्देश पर मध्य प्रदेश में बढ़ती महंगाई समेत किसानों के मुद्दे पर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है.
यूथ कांग्रेस का मशाल जुलूस कार्यकर्ताओं कपड़े पर लगी आग
रैली के दौरान उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया मशाल जुलूस निकालते वक्त युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता के कपड़े पर आग लग गई. आग लगते ही तुरंत वहां पर मौजूद दूसरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आग बुझाई और युवक को प्रथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा.