मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार कार, आग लगने से सड़क पर लगा जाम - आगजनी

राजधानी भोपाल में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिसकी वजह से उसमें आग लग गई. हालांकि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. तो वहीं एक्सीडेंट और एक आगजनी में तीन लोगों की मौत हो गई.

bhopal
तेज रफ्तार कार में लगी आग

By

Published : Dec 8, 2020, 12:24 PM IST

भोपाल।राजधानी में सोमवार की शाम हादसों के नाम रही. शाम ढलते ही राजधानी के कोलार में आग लगने से एक महिला की जलकर मौत हो गई. वहीं ईटखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिसकी वजह से उसमें आग लग गई. कार में आग लगने से कोई जनहानी नहीं हुई है.

तेज रफ्तार कार में लगी आग

राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूत बंगले के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई, चिंगारी निकलने से कार में आग लग गई. गनीमत ये रही कि, जैसे ही धुआं उठने लगा, कार सवार लोग बाहर निकल गए. जिससे उनकी जान बच गई. कार में आग लगने से सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया. इस दौरान सड़क पर करीब 15 मिनट तक का लगा रहा. पुलिस की मदद से जाम खुलवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details