भोपाल।राजधानी भोपाल में शनिवार को फिर आगजनी की वजह से एक बड़ा भीषण हादसा टल गया. भोपाल सब्जी मंडी में एक बंद दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया जिसकी वजह से उस दुकान के आजू-बाजू की दुकानों में आग पहले से बच गई और किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि यह दुकान फल व्यापारी की थी.
3 फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू: राजधानी भोपाल में फल व सब्जी के थोक व्यापार के लिए बनाई गई करोंद मंडी में शनिवार दोपहर अचानक एक दुकान में आग लग गई और दुकान में रखे सारे फर्नीचर और सामान को अपनी चपेट में ले लिया दुकान में उस समय कोई नहीं था और दुकान बंद थी इसके चलते शुरुआती समय में आग का पता नहीं चला. जैसे-जैसे दुकान में रखे हुए सामान को आग ने अपनी चपेट में लिया तो आग विकराल रूप लेती चली गई. बताया जा रहा है कि आग लगने का पता लोगों को तब चला जब दुकान से तेजी से आग की लपटें बाहर आने लगी. उसके बाद वहां मौजूद अन्य व्यापारियों और लोगों ने नगर निगम फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. सूचना पर तत्काल 3 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और उन्होंने आधे घंटे से अधिक समय में दुकान पर लगी आग पर काबू पाया.