मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल की करोंद मंडी में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू, टला बड़ा हादसा - करोंद मंडी में 3 फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया

भोपाल की करोंद सब्जी मंडी में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर पहुंची निगम की 3 फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. जिसके चलते जान-माल का बड़ा नुकसान होने से बच गया.

fire broke out in karond mandi in bhopal
भोपाल की करोंद मंडी में लगी आग

By

Published : Mar 18, 2023, 8:41 PM IST

भोपाल की करोंद मंडी में लगी आग

भोपाल।राजधानी भोपाल में शनिवार को फिर आगजनी की वजह से एक बड़ा भीषण हादसा टल गया. भोपाल सब्जी मंडी में एक बंद दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया जिसकी वजह से उस दुकान के आजू-बाजू की दुकानों में आग पहले से बच गई और किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि यह दुकान फल व्यापारी की थी.

3 फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू: राजधानी भोपाल में फल व सब्जी के थोक व्यापार के लिए बनाई गई करोंद मंडी में शनिवार दोपहर अचानक एक दुकान में आग लग गई और दुकान में रखे सारे फर्नीचर और सामान को अपनी चपेट में ले लिया दुकान में उस समय कोई नहीं था और दुकान बंद थी इसके चलते शुरुआती समय में आग का पता नहीं चला. जैसे-जैसे दुकान में रखे हुए सामान को आग ने अपनी चपेट में लिया तो आग विकराल रूप लेती चली गई. बताया जा रहा है कि आग लगने का पता लोगों को तब चला जब दुकान से तेजी से आग की लपटें बाहर आने लगी. उसके बाद वहां मौजूद अन्य व्यापारियों और लोगों ने नगर निगम फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. सूचना पर तत्काल 3 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और उन्होंने आधे घंटे से अधिक समय में दुकान पर लगी आग पर काबू पाया.

ये खबरें भी पढ़ें..

बड़ा नुकसान होने से बचा: मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर आग पर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो उस दुकान से लगी हुई दुकानों में भी आग लग सकती थी जिससे एक बड़ा नुकसान हो सकता था. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि यह दुकान किसी साजिद अली की है और वह फलों के थोक विक्रेता हैं. आग लगने की सूचना पर दुकान मालिक साजिद भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि सुबह ही नीलामी के बाद वह दिन में खाना खाने के लिए घर गए हुए थे. इसी बीच दुकान में आग लग गई. उन्होंने बताया कि दुकान में फर्नीचर और कागजात के अलावा कुछ तरबूज रखे हुए थे. बाकी माल वह सुबह से ही बेच चुके थे शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details