मुंबई। बांद्रा में एमटीएनएल की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग लगने से बिल्डिंग की छत में करीब 100 से ज्यादा लोग फंस हुए थे. मामले की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ ही वहां पर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया.
मुंबई में MTNL की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा फंसे लोगों को बचाया गया
बांद्रा में एमटीएनएल की बिल्डिंग में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जिस वक्त बिल्डिंग में आग लगी वहां पर तकरीबन 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे. सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है.
तीसरे और चौथी मंजिल में आग लगी थी. आग लगने की घटना के बाद बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई. कई लोग भागकर बिल्डिंग की छत पर आ गए. बिल्डिंग की ऊंचाई कम है, इस वजह से दमकल विभाग को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी.
आग बुझाने की कोशिश करने के दौरान धुएं की चपेट में आने से दो लोगों की तबीयत खराब हो गयी, जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि आग तीसरी और चौथी मंजिल तक सीमित रही रही. इमारत से सुरक्षित बाहर निकाली गई एक महिला ने बताया, 'हम लिफ्ट की मदद से पांचवीं मंजिल से आए. हमने अग्निशमन सेवा कर्मियों को कुछ लोगों को धुएं से भरी इमारत से बाहर निकालते हुए देखा.' एक अन्य महिला ने कहा, 'जब हमें आग के बारे में जानकारी मिली तो हम सीढ़ियां खोजने लगे लेकिन धुएं की वजह से दिखाई देना लगभग बंद सा हो गया था.'