मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चार साल तक नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य, तीन पर FIR दर्ज - नाबालिग अप्राकृतिक कृत्य भोपाल

भोपाल के नजीराबाद थाना क्षेत्र में एक शख्स के साथ तीन लोगों द्वारा अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है, मामला तब का है जब फरियादी नाबालिग था. युवक की शिकायत पर तीन लोगों पर FIR दर्ज कर ली गई है.

fir-registered-on-three-persons-in-case-of-unnatural-act-from-minor-in-najirabad-bhopal
नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य

By

Published : Feb 8, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 6:42 PM IST

भोपाल : नजीराबाद थाना क्षेत्र में एक शख्स के साथ अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है. मामला तब का है जब पीड़ित नाबालिग था, आरोप है कि तीन परिचितों ने साल 2015 से 2019 तक अलग-अलग स्थान पर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया, लेकिन युवक तब चुप रहा. अब एक बार फिर तीनों आरोपी सार्वजनिक रुप से भद्दे कमेंट्स कर उसे बदनाम करने लगे थे. युवक ने तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

आरोपियों ने चार साल तक किया नाबालिग का शोषण

पुलिस के अनुसार युवक ने बताया कि मई 2015 में पहली बार उसे डरा धमकाकर इमरतलाल गुर्जर, सरजन सिंह और लक्ष्मण सिंह ने उसके साथ कुकर्म किया. तब वह स्कूल में पढ़ता था, इसके बाद लगातार चार साल तक आरोपियों ने युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य किए. लेकिन इसके बाद पीड़ित 12वीं पास कर भोपाल पढ़ने आ गया.

भद्दे कमेंट्स से परेशान था युवक

कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में युवक कॉलेज बंद होने के कारण भोपाल से गांव चला गया. जहां फिर तीनों आरोपियों ने उस पर गंदे कमेंट्स करना शुरु कर दिया. कुछ दिन तो युवक सहन करता रहा, लेकिन बाद में आरोपी सार्वजनिक रूप से भद्दे कमेंट्स कर युवक को बदनाम करने लगे. जिसके बाद परेशान होकर युवक ने नजीराबाद थाने में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

शोषण के समय नाबालिग था पीड़ित

पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर इमरतलाल गुर्जर, सरजन सिंह और लक्ष्मण सिंह के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अभी फरियादी बालिग है, लेकिन घटना के समय वह नाबालिग था, इसलिए पुलिस ने पॉक्सो की धारा भी लगाई हैं.

Last Updated : Feb 8, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details