भोपाल।एक तरफ जहां कोरोना के कहर से लोग वैसे ही परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने में बाज नहीं आ रहे हैं. जिस कहर से पूरी दुनिया दो-चार हो रही है, हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है, इसके बाद भी समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो इसे बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे ही देश में दो मामले सामने आए हैं. एक तो बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर जो पॉजिटिव होते हुए लखनऊ में चार पार्टियों में शामिल हुईं. वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल में एक पत्रकार की बेटी को पॉजिटिव आने के बाद भी वे मुख्यमंत्री कमलनाथ की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. इस लापरवाही की जानकारी मिलने के बाद उस पत्रकार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
कमलनाथ की पीसी में शामिल हुए पत्रकार पर FIR, कोरोना पॉजिटिव होने पर बरती थी लापरवाही - भोपाल न्यूज
भोपाल में कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेस में शामिल होने वाले पत्रकार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी लापरवाही करने के मामले में पत्रकार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
भोपाल में बेटी के पॉजिटिव मिलने के बाद उस पत्रकार की रिपोर्ट भी भी कोरोना पॉजिटिव आई. बता दें 20 मार्च को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने अपनी आखिरी पीसी की थी, जिसमें वह पत्रकार भी मौजूद था. जिसके बाद भोपाल पुलिस ने शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने पर थाना श्यामला हिल्स में पत्रकार को आरोपी मानते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है.
बता दें पत्रकार की बेटी लंदन में पढ़ाई करती है. वो 17 मार्च को दिल्ली होते हुए ट्रेन से भोपाल लौटी थी. इसके बाद 22 मार्च को कलेक्टर से संपर्क कर युवती का चेकअप करवाया गया. जहां रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाई गई. वहीं उसके बाद परिवार की भी जांच करवाई गई, जिसमें पत्रकार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया..