भोपाल। कमिश्नर कार्यालय में सोमवार शाम संभाग और जिले के सभी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक भू-माफिया, अवैध कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई और अवैध तरीके से एग्रीकल्चर लैंड पर कॉलोनी काटने के साथ-साथ लोगों को सस्ते प्लॉट्स का प्रलोभन देकर उनके पैसे लेकर फरार हो जाने वाले भू-माफियाओं के सम्बन्ध में आयोजित की गई. बैठक में संभाग कमिश्नर कविंद्र कियावत, भोपाल कलेक्टर, भोपाल डीआईजी, भोपाल एसपी साउथ और नॉर्थ समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर-कमिश्नरको दिए गए निर्देश
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में भोपाल संभाग कमिश्नर कविंद्र कियावत ने कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि वे इस पर विशेष ध्यान रखें कि आगे कोई भी नए सिरे से बिना टीएनसीपी और डायवर्जन के लोगों को जमीन न बेच पाए. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाए जो जनता को चौड़ी सड़क व अन्य सुविधाओं का झासा देकर उनसे पैसे लेकर फरार हो जाते हैं. वहीं, संभाग कमिश्नर कियावत ने आगे कहा कि खेती की भूमि को खेती करने के लिए ही उपयोग में लाया जाए, उसमें किसी भी तरह का विकास कार्य नाहोने दें.