भोपाल।राजधानी भोपाल के नजीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अड़ीबाजी का मामला सामने आया है. बता दें कि कैलाश अहिरवार नामक युवक ने अड़ीबाजी कर पैसे मांगने, मारपीट कर धमकी देने और जाति से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इस मामले में प्यार सिंह राजपूत और उसके छोटे बेटे पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जैसे ही तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.
अड़ीबाजी कर पैसे मांगने वालों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR , पुलिस जांच में जुटी - assault
भोपाल के नजीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अड़ीबाजी कर पैसे मांगने के दो मामले सामने आए हैं. जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
अड़ीबाजी कर पैसे मांगने वालों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR दर्ज
वहीं दूसरा मामला नजीराबाद में अपशब्द कहकर मारपीट करने और धमकी देने का सामने आया है. जिसमें डालचंद अहिरवार ने शिवराज मीणा और राहुल शर्मा पर आरोप लगाया है कि दोनों ने उसके साथ मारपीट की और जाति से अपमानित भी किया है. जिसमें भी पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
Last Updated : Feb 5, 2020, 9:42 PM IST