भोपाल।राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दोगुना वेतन पाने वाले 94 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की हैं. बता दें कि, महिला एवं बाल विकास में डेढ़ करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में सभी कर्मचारी आरोपी बने हैं.
मामला 2015 से 2016 के बीच का है, जब कर्मचारियों ने गड़बड़ी की थी. फिर तत्कालीन कमिश्नर ने इनके खिलाफ क्राइम ब्रांच में आवेदन दिया था. जांच के लगभग तीन साल बाद इन पर एफआईआर दर्ज की गई.
छात्रा ने नहीं की दोस्ती तो युवक ने अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
दोगुना वेतन लेने का इन कर्मचारियों पर है आरोप
महिला एवं बाल विकास विभाग में इन 94 कर्मचारियों पर दोगुना वेतन लेने का आरोप हैं. इन्होंने 2015 से 2017 के बीच गड़बड़ी की थी. अपने खातों में दोगुना वेतन लिया था, जिसका ऑडिट करने पर डेढ़ करोड़ रुपये की गड़बड़ी सामने आई, तो उसमें महिला एवं बाल विकास में तत्कालीन कमिश्नर ने तुरंत क्राइम ब्रांच को आवेदन दिया. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने आवेदन की जांच की. फिर लगभग तीन साल की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई.
94 सरकारी कर्मचारियों पर FIR दर्ज
जांच के बाद की जायेगी आरोपियों की गिरफ्तारी
इस पूरे मामले में अपराध शाखा ने 94 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं, जबकि एएसपी गोपाल धाकड़ ने कहा कि जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल जिनके नाम तत्कालीन कमिश्नर द्वारा दिए गए हैं, उन पर एफआईआर(FIR) दर्ज की गई हैं. आगामी जांच की जा रही है.