मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी पार्षद पर FIR दर्ज, तीन बदमाशों को किया गया जिला बदर - Gopal Nagar Piplani, Bhopal

भोपाल शहर के वार्ड क्रमांक 61 से बीजेपी पार्षद के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 3 दिनों से लगातार यह मामला सुर्खियों में है. पार्षद पर आरोप लगाने वाली महिला 3 दिनों से लगातार थाने के चक्कर काट रही थी. तो वहीं तीन बदमाशों को जिला बदर कर दिया गया है.

FIR registered on BJP councilor
बीजेपी पार्षद पर FIR दर्ज

By

Published : Jan 16, 2020, 11:10 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 11:52 AM IST

भोपाल। शहर के वार्ड- 61 के पार्षद गणेश नागर के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. ये मामला पिछले 3 दिनों से लगातार सुर्खियों में है. पार्षद पर आरोप लगाने वाली महिला रिपोर्ट दर्ज करवाले के लिए थाने के चक्कर काट रही थी. नागर के खिलाफ गोपाल नगर पिपलानी में रहने वाली विनीता साहू ने गाली- गलौज करने का आरोप लगाया है, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उन्होंने पुलिस को सौंपी. महिला ने आरोप लगाया है कि, पार्षद गणेश को फोन कर यह सूचना दी गई थी कि, सरकारी जमीन पर पेड़ लगे हुए हैं, जिसकी छटाई कराना जरूरी है.

बीजेपी पार्षद पर FIR दर्ज

उन्होंने साफ सफाई के लिहाज से पेड़ कटवाने की बात पार्षद से की थी, लेकिन पार्षद ने उनके साथ गलत व्यवहार और गाली- गलौज करने लगे. पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी, लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा महिला थाने में हंगामा करने के बाद मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल बीजेपी पार्षद गणेश नागर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


तो वहीं कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने मुख्तार मलिक, अनस इब्राहिम और विजय श्रीवास्तव को माफिया अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर कर दिया है. इन तीनों को एक साल के लिए जिले की सीमा से बाहर रहना होगा.

Last Updated : Jan 16, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details