भोपाल। राजधानी में एक बच्ची पर उसकी मां ने इतना कहर बरपाया कि उसकी हालत बिगड़ गई, जैसे तैसे बच्ची घर से भाग कर मंदिर के पास पहुंची और गिर गई, जब बच्ची को घायल हालत में लोगों ने देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, इसी दौरान चाइल्ड लाइन की टीम भी मौके पर पहुंची. जब बच्ची से पूछा गया है, उसे किसाने मारा, बच्ची ने बताया कि उसके पिता की मौत 8 महीने पहले हुई है, उसके बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली, तब से उसकी मां उसे डंडे और बेल्ट से रोजाना मारती है.
बच्ची के शरीर पर मिले जख्म के निशान
ऐशबाग पुलिस और चाइल्ड लाइन ने जब उसके शरीर को देखा तो कई जख्म के निशान मिले, उसकी एक आंख में गहरा घाव भी मिला, बच्ची के मुताबिक उसकी मां पूरे घर का काम करवाती थी, जब वह मना करती थी, तो उसे डंडे और बेल्ट से मारा जाता था.
चोट पर हल्दी भी नहीं लगाती थी मम्मी
बच्ची की पीड़ा इतनी है कि हर कोई उसकी कहानी को सुनकर सहम गया है, बच्ची ने कहा कि मम्मी मुझे मारती थी, लेकिन दर्द होता था, तो वो हल्दी भी नहीं लगाती थी, जिससे उसे बहुत दर्द होता था, वह दर्द नहीं झेल पा रही थी, और न ही किसी को अपनी पीड़ा बता पा रही थी. बच्ची ने कहा कि मैं पढ़ना चाहती हूं और पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती हूं, ताकि दूसरों की मदद कर सकूं.