मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर में घायल मिली 10 साल की बच्ची, बोली- चाचा और मां डंडे से रोजाना तब तक मारते, जब तक खून नहीं निकलता - corona

भोपाल में 10 साल की बच्ची ऐशबाग इलाके के एक मंदिर में घायल मिली, जिसने बताया कि उसके पापा की मौत के बाद मम्मी और चाचा उसे बेल्ट और डंडे से मारते हैं, आज भी उसके साथ मारपीट की गई, जिससे बचकर वह मंदिर में छुपने आई थी. लेकिन दर्द ज्यादा होने की वजह से उठ नहीं पा रही थी.

child assault
बच्ची से मारपीट

By

Published : Jul 31, 2021, 7:42 PM IST

भोपाल। राजधानी में एक बच्ची पर उसकी मां ने इतना कहर बरपाया कि उसकी हालत बिगड़ गई, जैसे तैसे बच्ची घर से भाग कर मंदिर के पास पहुंची और गिर गई, जब बच्ची को घायल हालत में लोगों ने देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, इसी दौरान चाइल्ड लाइन की टीम भी मौके पर पहुंची. जब बच्ची से पूछा गया है, उसे किसाने मारा, बच्ची ने बताया कि उसके पिता की मौत 8 महीने पहले हुई है, उसके बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली, तब से उसकी मां उसे डंडे और बेल्ट से रोजाना मारती है.

बच्ची के शरीर पर मिले जख्म के निशान

ऐशबाग पुलिस और चाइल्ड लाइन ने जब उसके शरीर को देखा तो कई जख्म के निशान मिले, उसकी एक आंख में गहरा घाव भी मिला, बच्ची के मुताबिक उसकी मां पूरे घर का काम करवाती थी, जब वह मना करती थी, तो उसे डंडे और बेल्ट से मारा जाता था.

चोट पर हल्दी भी नहीं लगाती थी मम्मी

बच्ची की पीड़ा इतनी है कि हर कोई उसकी कहानी को सुनकर सहम गया है, बच्ची ने कहा कि मम्मी मुझे मारती थी, लेकिन दर्द होता था, तो वो हल्दी भी नहीं लगाती थी, जिससे उसे बहुत दर्द होता था, वह दर्द नहीं झेल पा रही थी, और न ही किसी को अपनी पीड़ा बता पा रही थी. बच्ची ने कहा कि मैं पढ़ना चाहती हूं और पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती हूं, ताकि दूसरों की मदद कर सकूं.

8 महीने पहले पिता ने छोड़ा साथ

बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके पापा उससे बहुत प्यार करते थे, उसकी हर चीज का ख्याल रखते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उनकी फेफड़ों में संक्रमण फैल गया, और उनरी मौत हो गई, पापा की मौत के बाद वो अकेली हो गई, कुछ महीनों बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली, उसके बाद मां उसे परेशान करने लगी, घर का सारा काम कराने के बाद छोटी-छोटी बातों पर मारती हैं.

शिवपुरी: महिला और उसकी बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

जब तक खून नहीं निकलता तब तक मारते थे चाचा

बच्ची ने अपने चाचा पर भी मारपीट का आरोप लगाया है. उसने बताया कि वो तब तक मारते थे, जब तक खून न निकले. और मारते समय कहते थे, कि आंसू निकला तो और मारेंगे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां और चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. और बच्ची को पुलिस ने आश्रयगृह में भेजा है.वहीं पीड़ित बच्ची कीमां का कहना है कि उसकी बेटी पढ़ाई नहीं कर रही थी, इसलिए उसे पीटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details