मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sonia Suicide Case: आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उमंग सिंघार के खिलाफ FIR दर्ज

सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामले में कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के खिलाफ शाहपुरा थाने में सुसाइड के लिए प्रेरित करने पर केस दर्ज किया गया है.

Congress leader Umang Singhar
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार

By

Published : May 18, 2021, 8:26 AM IST

Updated : May 18, 2021, 5:49 PM IST

भोपाल। पूर्व वन मंत्री और गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. बंगले पर महिला मित्र की खुदकुशी के केस में कांग्रेस नेता उमंग सिंघार (Umang Singhar) के खिलाफ शाहपुरा थाने में सुसाइड के लिए प्रेरित करने पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस को दिए बयान में सोनिया के बेटे आर्यन और नौकरों ने भी माना है कि दोनों के बीच नोंकझोंक होती थी. पुलिस के मुताबिक महिला के पर्स से मिले सुसाइड नोट, नौकरों और सोनिया के बेटे आर्यन के बयानों के आधार पर कार्रवाई की गई है. एएसपी राजेश सिंह, के मुताबिक कांग्रेस नेता के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है.

'उमंग सिंघार को लेकर नहीं है कोई शिकायत'

फांसी क्यों लगाई स्पष्ट नहीं- बेटा

शाहपुरा थाना क्षेत्र में कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के बंगले में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतका के बेटे ने कहा था कि पूरे परिवार को संबंध के बारे में भी जानकारी लगभग दिसंबर से थी. दोनों एक दो महीने में शादी करने वाले थे. इस पर पूरा परिवार सहमत था. लेकिन फांसी क्यों लगाई, इस बात का कुछ भी पता नहीं है. बेटे ने यह भी बताया था कि आत्महत्या की घटना से एक दिन पहले, मेरी मां से बात हुई थी. उमंग सिंघार को लेकर कोई शिकायत नहीं है और न ही कोई शक है.

उमंग सिंघार को घेरती 'सरकार'

सोनिया भारद्वाज आत्महत्या (Sonia Suicide Case) के मामले में उमंग सिंघार ने कहा था कि मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. सोनिया एक अच्छी मित्र थीं. भविष्य में हम दोनों परिवार मिलकर शादी करने वाले थे. गृहस्थ जीवन को हर कोई चाहता है. उमंग सिंघार के घर में महिला द्वारा आत्महत्या को लेकर भाजपा सरकार लगातार उमंग सिंघार को घेरती नजर आ रही है. इस पर उन्होंने कहा कि बेटे और मां ने अपने बयान जारी कर दिये हैं.

Last Updated : May 18, 2021, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details