मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में बंद कर तीन युवकों ने कुत्ते को उतारा मौत के घाट, मामला दर्ज - fir filed

भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके में तीन युवकों ने एक कुत्ते को घर में कैद किया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Case registered against three accused of dog killing
कुत्ते की हत्या करने वाले तीन आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : May 20, 2020, 6:25 PM IST

Updated : May 20, 2020, 10:35 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन में जहां लोग गरीबों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों की मदद कर रहे हैं, उन्हें खाना खिला रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इन बेजुबान जानवरों के साथ बेहरमी से पेश आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके में सामने आया है. जहां एक कुत्ते की तीन युवकों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक भोपाल के बालाजी नगर के घर में एक मकान बना हुआ है, जहां पर एक परिवार रहता है. हालांकि वर्तमान में परिवार का एक सदस्य ही उस घर में रह रहा है.

कुत्ते की हत्या करने वाले तीन आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

कल देर शाम उनके पालतू कुत्ते ने दूसरी कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को काट लिया था. जिसके बाद गुस्साए युवक ने 2 लोगों के साथ मिलकर कुत्ते की घर में घुसकर पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात के समय कुत्ते का मालिक घर में अकेला था, इसलिए वह कुछ नहीं कर पाया. लोगों की शिकायत पर थाना रातीबड़ पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

कुत्ते के मालिक का कहना है कि उन्होंने दो दिन पहले ही कुत्ते को रेबीज के इंजेक्शन लगवाए थे और उसके पूरे डॉक्यूमेंट वह पुलिस को दे चुके हैं. बावजूद इसके दूसरी कॉलोनी में रहने वाले युवकों ने बेदर्दी से पीट-पीटकर उनके कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया.

Last Updated : May 20, 2020, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details