मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, दो साल पहले की है घटना - बेरसिया थाना

भोपाल के बैरसिया में 2 साल पहले जहर खाने से हुई एक किशोरी की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी होने पर उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस भी दर्ज किया जाएगा. जानें पूरा मामला..

bersiya police station
बैरसिया थाना

By

Published : Aug 22, 2020, 3:48 AM IST

भोपाल।बैरसिया इलाके में दो साल पहले जहर खाने से हुई एक किशोरी की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. हाल में आई उसकी बिसरा रिपोर्ट में किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बैरसिया थाना

पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली सोलह वर्षीय किशोरी को पेट में तकलीफ होने पर इलाज के लिए बैरसिया अस्पताल ले जाया गया था. बाद में उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 29 नवंबर 2018 को उसने दम तोड़ दिया था. बैरसिया से भोपाल लाते समय रास्ते में उसने भाई को बताया था कि उसने चूहा मार जहर खा लिया है. अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजनों को सौंप दी थी. उसकी बिसरा जांच भोपाल एफएसएल को भेजी गई थी.

बिसरा रिपोर्ट पुलिस को मिली, जिसमें किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई है. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पुलिस का अनुमान है कि दुष्कर्म के कारण किशोरी ने जहर खाकर खुदकुशी की होगी. आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी होने पर उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस भी दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details