मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में शुरू हुई पुलिस की 'FIR आपके द्वार' योजना, भिंड के लोगों को करना होगा इंतजार - भिंड एसपी नगेंद्र सिंह

लॉकडाउन के दौर में प्रदेश सरकार ने 'एफआईआर आपके द्वार' पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. जिससे लोग घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. लेकिन इस प्रोजेक्ट में अभी भिंड जिले को जगह नहीं मिल पाई है.

fir aapke dwar porject launch bhind district not included
'FIR आपके द्वार' योजना

By

Published : May 11, 2020, 6:34 PM IST

भिंड। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज 10 संभागीय मुख्यालयों और दतिया में 'एफआईआर आपके द्वार' पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. लेकिन भिंड की जनता को इस सहूलियत के लिए अभी और इंतजार करना होगा. कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्टिंग के जरिए किया गया. भिंड में अभी पुलिस लाइन सभागार में एसपी समेत जिले के सभी पुलिस अधिकारी और पत्रकारों की मौजूदगी में इसका प्रसारण हुआ.

'FIR आपके द्वार' योजना

इस दौरान भिंड एसपी नगेंद्र सिंह ने बताया कि, इस प्रोजेक्ट में फिलहाल 24 जिलों को जोड़ा गया है. लेकिन ये प्रोजेक्ट भिंड में अभी शुरू नहीं किया जा रहा है. हालांकि पड़ोसी जिला दतिया इसमें शामिल है. आने वाले कुछ समय तक इस प्रयोग की समीक्षा के आधार पर सकारात्मक परिणाम मिले, तो भिंड में भी इसकी शुरुआत पर विचार किया जाएगा.

इस प्रयोग के तहत अब लोगों को रिपोर्ट दर्ज करने पुलिस थाने नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि, अपराध की सूचना सिर्फ डायल 100 पर देनी होगी. इसके बाद एफआरवी (फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल) लोगों के घर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी. वहीं वेबकास्टिंग के बाद एसपी ने पत्रकारों से जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चर्चा की और सुझाव भी मांगे.

तीन महीने का पायलट प्रोजेक्ट

फिलहाल, इस पायलट प्रोजेक्ट को 3 महीने के लिए शुरू किया गया है. सभी संभागीय मुख्यालयों पर एक थाना शहरी क्षेत्र और एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में योजना को लागू किया जाएगा. प्रदेश में 10 संभागीय मुख्यालय में भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, चंबल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, संभाग के अलावा दतिया गैर संभागीय मुख्यालय को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details