मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बजट की तैयारियां बेहतर आम लोगों के लिए आएगा इस बार का बजट- वित्त मंत्री

रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि विपक्षी नेताओं को भगवान उन सभी को अच्छा रखें और सभी स्वस्थ और दीर्घायु रहें.उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई बुरा ना हो.

Finance Minister Tarun Bhanot
वित्त मंत्री का बयान

By

Published : Mar 7, 2020, 12:51 AM IST

भोपाल| प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच देर रात प्रदेश के वित्त मंत्री भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए सीएम हाउस पर पहुंचे थे. करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक वित्त मंत्री यहां पर रहे हैं. इस दौरान प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम पर आगे की रणनीति को भी तैयार किया गया है. हालांकि वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत का खुलासा नहीं किया है.

प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि विपक्षी नेताओं को भगवान उन सभी को अच्छा रखें और सभी स्वस्थ और दीर्घायु रहें उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई बुरा ना हो हम यही कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि सबकुछ ऑल इज वेल है और हम शुरू से ही कह रहे हैं कि सब कुछ ऑल इज वेल चल रहा है किसी प्रकार की कोई दिक्कत वाली बात नहीं है.

वित्त मंत्री का बयान

वहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग और संजय पाठक के द्वारा अपनी जान का खतरा बताए जाने को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा दी जाएगी. हमें पता नहीं है कि उन्हें किस से जान का खतरा है यदि वह हमें बताएंगे तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी. वहीं विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र काफी अच्छा रहेगा और उसकी तैयारियां की जा रही हैं. इस बार बजट भी आना है जिसे लेकर तैयारियां हो रही है इस बार का बजट काफी अच्छा रहेगा और यह बजट आम नागरिकों के लिए ही रहेगा.

वहीं बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के द्वारा एक बार फिर कमलनाथ सरकार को समर्थन की बात कहे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी फिलहाल उनसे मुलाकात नहीं हुई है लेकिन जो लोग समर्थन दे रहे हैं उनका स्वागत है हालांकि सरकार मजबूत स्थिति में है और हमारे पास 122 विधायक हैं इसलिए फिक्र की कोई बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details