भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट-2021 पेश किया. इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रहीं हैं. माना जा रहा है कि इस बजट में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांगों का भी ध्यान रखा गया है. ये दावा खुद 'महाराज' ने किया है. उनके मुताबिक बजट से पहले उन्होंने जिन मांगों को लेकर वित्त मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी, वो सभी घोषणाएं कर दीं गईं हैं.
सिंधिया का दावा
बजट-2021 जारी होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ' मेरे अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा बजट में ग्वालियर-मुरैना के पेयजल के लिए 250 करोड़, चंदेरी के पर्यटन और बुनकरों के विकास के लिए 75 करोड़ व उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और फाइनेंस कमीशन अध्यक्ष एनके सिंह का समूचे मध्य प्रदेश वासियों की ओर से हृदय से धन्यवाद. मुझे पूरा विश्वास है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयासों से आने वाले समय में अब इन क्षेत्रों में विकास और प्रगति के नए द्वार खुलेंगे.'
क्या थी सिंधिया की मांग ?