मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के OSD की कोरोना से मौत, ट्वीट कर बताया अपूरणीय क्षति - भोपाल न्यूज

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के विशेष सहायक सतीश चंद्र दुबे की आज कोरोना से मौत हो गई है. सतीश चंद्र दुबे के निधन के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Satish chandra dubey
सतीश चंद्र दुबे

By

Published : Sep 12, 2020, 4:14 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के विशेष सहायक सतीश चंद्र दुबे की आज कोरोना संक्रमण होने की वजह मौत हो गई है. इसकी जानकारी खुद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्वीट कर दी है. अपने OSD के निधन पर जगदीश देवड़ा ने शोक जताते हुए कहा कि सतीश चंद्र दुबे एक कर्मठ और सेवाभावी व्यक्तित्व होने के साथ ही विषयों के कुशल जानकार थे. परम पिता परमेश्वर से उनको अपने चरणों में जगह देने की मैं प्रार्थना करता हूं.

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि सतीश चंद्र दुबे के निधन से परिजनों के लिए वज्रपात तो है ही, मेरे लिए भी अपूरणीय क्षति है. आप एक कर्मठ एवं सेवाभावी व्यक्तित्व होने के साथ ही विषयों के कुशल जानकार भी थे. बता दें कि ओएसडी सतीश चंद्र दुबे 23 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद से ही उनका इलाज राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में चल रहा था. आज सुबह उनकी हालत खराब होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details