वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के OSD की कोरोना से मौत, ट्वीट कर बताया अपूरणीय क्षति - भोपाल न्यूज
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के विशेष सहायक सतीश चंद्र दुबे की आज कोरोना से मौत हो गई है. सतीश चंद्र दुबे के निधन के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
सतीश चंद्र दुबे
भोपाल। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के विशेष सहायक सतीश चंद्र दुबे की आज कोरोना संक्रमण होने की वजह मौत हो गई है. इसकी जानकारी खुद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्वीट कर दी है. अपने OSD के निधन पर जगदीश देवड़ा ने शोक जताते हुए कहा कि सतीश चंद्र दुबे एक कर्मठ और सेवाभावी व्यक्तित्व होने के साथ ही विषयों के कुशल जानकार थे. परम पिता परमेश्वर से उनको अपने चरणों में जगह देने की मैं प्रार्थना करता हूं.