भोपाल। दिल्ली जाने की अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ना सिर्फ जीवन भर मध्य प्रदेश में रहने का ऐलान किया है, बल्कि किसानों के समर्थन में एक प्रदेश व्यापी आंदोलन का भी ऐलान कर दिया है. वहीं आंदोलन के ऐलान के बाद से ही सियासत तेज हो गई है. शिवराज सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 'किसानों से झूठ बोलकर सरकार बनाने वालों के खिलाफ जनता और उन्हीं की पार्टी ने फैसला दे दिया है. अब ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.'
प्रदेश भर में आंदोलन करेगी कांग्रेस
दरअसल, दिल्ली जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने प्रेस वार्ता कर जहां मध्य प्रदेश में ही सक्रिय रहने की बात कही है. वहीं किसानों के समर्थन में आंदोलन का भी ऐलान किया है. इस आंदोलन के तहत कमलनाथ खुद छिंदवाड़ा में किसानों के साथ खड़े होने वाले हैं, तो वहीं मुरैना में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. साथ ही भोपाल में राजभवन का घेराव किया जायेगा. इसके बाद से ही बीजेपी हमलावर हो गई है.
झूठ के सहारे सरकार बनाने वालों का जनता ने कर दिया फैसला: मंत्री - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ
कांग्रेस के आंदोलन पर बीजेपी लगातार तंज कसती हुई नजर आ रही है, जहां शिवराज सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 'किसानों से झूठ बोलकर सरकार बनाने वालों के खिलाफ जनता और उन्हीं की पार्टी ने फैसला दे दिया है. अब ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि 'प्रदेश की जनता ने फैसला दे दिया है. एकदम परिवर्तन से फर्क नहीं पड़ता है. झूठ बोलकर सरकार बनाई. किसानों के कर्ज माफ नहीं किए. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिए. समूह के ऋण माफ नहीं किए. लोगों ने निर्णय दे दिया और उनकी पार्टी के लोगों ने भी खुद फैसला दिया है. इसमें कुछ ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है.'
Last Updated : Jan 9, 2021, 12:06 PM IST