मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवड़ा के पिटारे में क्या, पूजा-पाठ कर विधानसभा के लिए निकले

आज मध्यप्रदेश का बजट पेश होने वाला है, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा घर से पूजा-पाठ करके विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं.

Jagdish Deora
जगदीश देवड़ा

By

Published : Mar 2, 2021, 10:17 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा प्रदेश के साढ़े 7 करोड़ की जनता के लिए बजट पेश करेंगे. विधानसभा जाने से पहले वित्त मंत्री के निवास पर उनकी पत्नी ने तिलक लगाकर और आरती उतारकर उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह बजट प्रदेश की जनता के लिए हितकारी होगा.

पहली बार डिजिटल बजट होगा पेश

लोकसभा के बाद अब मध्य प्रदेश विधानसभा में भी डिजिटल बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा टैबलेट लेकर घर से सदन की तरफ रवाना हुए. जहां पर वह डिजिटल बजट पेश करेंगे. इस दौरान सदन के सभी साथी भी टेबलेट पर बजट पढ़ सकेंगे. जानकारी के अनुसार करीब 2 लाख 30 हजार करोड़ का बजट पेश किया जाएगा.

लोकसभा के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली बार डिजिटल बजट पेश किया जा रहा है. इस दौरान सभी सदस्यों को टेबलेट के जरिए बजट की कॉपी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details