भोपाल। कोरोना काल के दौरान उपजी आर्थिक परिस्थितियों से निपटने के लिए PM नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया था. PM नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत ही मध्य प्रदेश में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत कई तरह की योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों को आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल करने के लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं. शिवराज सरकार ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप पहले ही तैयार कर लिया था. जिसके तहत कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. अब सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नए सिरे से कार्यक्रमों और योजनाएं बनाने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं.
विशेष रूप से मांगे गए प्रस्ताव
सरकार के वित्त विभाग ने बजट के लिए सभी विभागों से जो प्रस्ताव में मांगे उसमें अलग से उल्लेख किया गया है कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत बनाई गई योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रस्ताव भी विशेष रूप से भेजे जाएं. वित्त विभाग ने निर्देश दिया है CM शिवराज सिंह ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए जो रोडमैप तैयार किया है, उस रोड मैप के मुताबिक ही कार्यक्रम तय किए जाएं. साथ ही उस पर व्यय होने वाली राशि का लेखाजोखा कर प्रस्ताव भेजें.
मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने हो रहे हैं हर संभव प्रयास
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के बारे में सभी विभागों की कार्य योजना बनी थी, रोड मैप तैयार हुआ था. उसी रोड मैप पर अब भी काम चल रहा है. अभी रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया था. ऐसे ही कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. सभी विभागों ने जो अपनी तैयारी की है, उसको धरातल पर उतारने का काम चल रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूल उद्देश्य है कि आत्मनिर्भर भारत और उसी कड़ी में मध्य प्रदेश भी आत्मनिर्भर बने. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए और किए जा रहे हैं. सभी विभागों से प्रस्ताव भी मांगे गए हैं.
पढ़ें-हर महीने एक लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य
चुनौती को अवसर में बदलने का रोडमैप
करीब 6 महीने मंथन करने के बाद नवंबर में शिवराज सरकार ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप को उजागर किया था. ये रोडमैप साल 2023 तक के लिए तैयार किया गया है. CM शिवराज सिंह चौहान ने इसे जारी करते हुए कहा था कि यह चुनौती को अवसर में बदलने का रोडमैप है.