मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भोपाल की फिल्म इंडस्ट्री भी हुई ठप, जूनियर कलाकार हुए बेरोजगार

लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश विशेषकर भोपाल में बनने वाली फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग बंद हो गई है. जिससे तमाम कलाकारों के सामने रोजगार का संकट आ गया है.

artist during shoot
शुटिंग के दौरान आर्टिस्ट

By

Published : Apr 23, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 4:46 PM IST

भोपाल। भोपाल में सालभर किसी ना किसी फिल्म और सीरियल्स की शूटिंग चल रही होती थी. लेकिन लॉकडाउन का असर इस पर भी पड़ा. लॉकडाउन के चलते सारी शूटिंग बंद है, जिससे हजारों कलाकार और टेक्नीशियन बेरोजगार हो गए हैं. बीते दिनों विद्या बालन की फिल्म शेरनी की शूटिंग भी चल रही थी जो लॉकडाउन के कारण स्थगित हो गई.

इंडस्ट्री भी हुई ठप

इन फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग के कारण कई सौ लोगों को काम मिलता था. जिनमें टेक्निकल स्टाफ के साथ भोपाल के कलाकार भी थे. जिनकी रोजी-रोटी भी इन्हीं फिल्मों और सीरियलों में काम करने से चलती थी. यहां लगभग 400 से 500 कैरेक्टर आर्टिस्ट, जूनियर कलाकार हैं, जो लगातार काम करते हैं. यहां के लोकल क्रू की संख्या भी 500 से 600 होती है. एक प्रोजेक्ट में करीब 150 लोगों को काम मिलता था. जिसमें स्पॉट ब्वॉय, असिस्टेंट डायरेक्टर, ड्रेस मैन, ड्राइवर, कैटरिंग ,मेकअप आर्टिस्ट कई विभाग होते हैं, अब वे सब हुए बेरोजगार हो गए है.

लॉकडाउन हटने के बाद भी लगभग दो- तीन महीने फिल्म और सीरियल की शूटिंग भोपाल में होने की संभावना नहीं है. ऐसे में तमाम कलाकारों को काम मिलना मुश्किल है और इन्हें आगे का रास्ता भी नहीं दिखाई दे रहा. जिससे सभी आर्टिस्ट बेहद परेशान हैं.

Last Updated : Apr 23, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details