भोपाल।शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान को लेकर शुरू हुए विवाद में अब मध्यप्रदेश के एक बेबाक आईएएस अफसर ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. आईएएस नियाज़ खान ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान का समर्थन किया है. नियाज खान का कहना है कि ऐसी नग्नता भारत में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. नियाज़ खान ने अपने ट्वीट में कहा है कि उन्होंने इस फिल्म का वो गीत देखा है, जिसके दृश्य वाकई में घोर आपत्तिजनक हैं.
ऐसी नग्नता इस देश में सही नहीं :आईएएस निजाज खान का कहना है कि गीत में जो नग्नता पेश की गई है. भारत जैसे देश में जहां की समृद्ध परंपरा और संस्कृति रही है, वहां पश्चिम से आई ऐसी अश्लीलता परोसने की अनुमति किसी कीमत पर नहीं दी जा सकती है. नियाज खान ने कहा कि ये ना केवल हिंदू भावनाओं को आहत करती है बल्कि ये इस्लाम के भी खिलाफ है.