मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में दिनदहाड़े फिल्म डायरेक्टर की कार चोरी, CCTV में कैद आरोपी

अशोका गार्डन में दिनदहाड़े 15 मिनट में दो आरोपी फिल्म डायरेक्टर की कार लेकर रफूचक्कर हो गए, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

cctv footage
सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Sep 9, 2020, 9:06 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक फिल्म डायरेक्टर की कार चोरी का मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी दिख रहे हैं, जिन्होंने कार चोरी की घटना को अंजाम दिया है, पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक फिल्म डायरेक्टर की कार चोरी हो गई. पूरा माजरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मंगलवार को दिन में चोर आए और 15 मिनट में कार लेकर छूमंतर हो गए, बताया जा रहा है कि चोरों ने कार का हैंडल लॉक तोड़ा और कार लेकर भाग गए, फिल्म डायरेक्टर ने जब देखा कि उसकी कार नहीं है. जिसके बाद उसने आसपास छानबीन की, फिर उसने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें दो आरोपी दिखाई दिए. जो 15 मिनट में ही कार लेकर फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. राजधानी भोपाल में फिर से कार चोर गैंग सक्रिय हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details