भोपाल।फिल्म जगत के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भोपाल पहुंचे हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. राजकुमार संतोषी नए साल में भोपाल शहर में एक के बाद एक तीन फिल्मों की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं और इसी संबंध में वह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचे थे.
राजकुमार संतोषी भोपाल में करेंगे तीन फिल्मों की शूटिंग - भोपाल में होगी तीन फिल्मों की शूटिंग
मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी अगले साल एक के बाद एक तीन फिल्मों की शूटिंग भोपाल में करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भोपाल में ही वह अपना दफ्तर भी खोलेंगे और यहीं पर तीन फिल्मों की शूटिंग होगी. जिससे लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. साथ ही छुपी हुई प्रतिभाओं को भी उभारने का एक मौका मध्यप्रदेश में मिलेगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने शूटिंग के लिए अनुमति से लेकर कई जगह पर प्रक्रियाओं को सरल किया है, और इसीलिए गृहमंत्री से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद देने आया हूं.
- फिल्मसिटी बनाने की जताई इच्छा
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने कहा कि वाह मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने पर भी विचार कर रहे हैं. साथ ही यहां पर एक एकेडमी खोलने की तैयारी भी है. जिसके तहत मध्य प्रदेश के कलाकारों को एक मौका भी मिल सकेगा. इसके अलावा फिल्मों की शूटिंग एकेडमी और फिल्म सिटी आने से मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बनेंगे. इस मौके पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को शुभकामनाएं दी.