मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Adipurush Release: भोपाल में 'आदिपुरुष के अनोखे फैंस, हनुमान की वजह से 15 मिनट रुकी फिल्म, जानें क्या है वजह - Adipurush Release

फिल्म आदिपुरुष आज देशभर में रिलीज हो चुकी है. फैंस फिल्म देखने थियेटर पहुंच रहे हैं. वहीं भोपाल में आदिपुरुष देखने फैंस अलग रूप रखकर पहुंचे. जहां कुछ लोगों ने भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान का रूप धारण कर टॉकीज में पहुंचे. वहीं हनुमान की वजह से फिल्म 15 मिनट रुकी रही. (Film Adipurush Released)

Adipurush Release
आदिपुरुष के अनोखे फैंस

By

Published : Jun 16, 2023, 4:45 PM IST

भोपाल। ओम राउत निर्देशित फिल्म आदिपुरुष को देखने उनके अनोखे फैंस भोपाल की टॉकीज में पहुंचे हैं. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रंगमहल सिनेमा हॉल में अभिनेता प्रभाष के दीवाने भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान का रूप रखकर फिल्म देखने पहुंचे. इनके साथ वानर सेना का रूप रखे 11 बच्चे भी शामिल थे. यह सभी फिल्म देखने के लिए बस में बैठकर पहुंचे थे. हालांकि हनुमान का रूप रखने वाले प्रियदर्शिका रॉय पिता के साथ ऑटो से 15 मिनिट देरी से पहुंचे. इस वजह से फिल्म का शो 15 मिनिट देरी से शुरू हो सका.

अलग-अलग किरदार में पहुंचे फैंस: गुरु नानक सेवा मंडल और सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि आदिपुरुष भगवान राम और हनुमान पर आधारित है. यह फिल्म भगवान राम के चरित्र को दिखाती है, इसलिए इस फिल्म के दर्शक के रूप में राम और हनुमान भक्त पहुंचे हैं. इन भक्तों में कोई भगवान राम बना है, तो कोई माता सीता. हनुमान और उनकी बानर सेना भी साथ में है. फिल्म के यह अनोखे फैंस अपने साथ ढोल-मंजीरे लेकर राम-नाम की धुन के साथ टॉकीज तक पहुंचे. फैंस ने कहा कि हम संदेश देना चाहते हैं कि सभी इस धार्मिक फिल्म को जरूर देखें. (Fans See Film in Ram Laxman Dress Up)

यहां पढ़ें...

फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग: उधर गुरु नानक सेवा मंडल ने सरकार से आदिपुरुष फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले भी कई फिल्में टेस्ट फ्री की है. यह फिल्म भी समाज में अच्छा संदेश देती है. सरकार को इस फिल्म को भी टैक्स फ्री करना चाहिए. प्रभाष और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष देश भर में आज रिलीज हुई है. फिल्म में वीएफएक्स का जबरदस्त उपयोग किया गया है. इसकी वजह से एक्शन सीन्स ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. फिल्म में राम का किरदार निभा रहे प्रभास और कृति सेनन के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में रावण का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं. उन्होंने ने भी अपने किरदार का बखूबी निभाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details