भोपाल। रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई फिल्म आदिपुरुष को देश में बैन किए जाने की मांग उठने लगी है, सोशल मीडिया पर हो रहे इस फिल्म के विरोध के बाद अब सांस्कृतिक संगठनों ने फिल्म को बैन कराने मोर्चा संभाल लिया है. मध्यप्रदेश में संस्कृति बचाओ मंच ने फिल्म आदि पुरुष के फिल्मांकन पर विरोध जताते हुए इस फिल्म को सनातन धर्म का अपमान बताया और और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इसे एमपी में बैन किये जाने की मांग की है.
एमपी में बैन हो आदिपुरुष: संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से आदि पुरुष फिल्म को एमपी में बैन किये जाने की डिमांग की है. ये संगठन ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के सामने भी इस बात की मांग रख रहा है कि इस फिल्म को पूरे देश में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. तिवारी का कहना है कि "सेंसर बोर्ड में ऐसे कौन लोग बैठे हैं, क्या वह पैसे लेकर फिल्मों को रिलीज करने की अनुमति प्रदान करते हैं? यह सोचने वाली बात है."
आदिपुरुष में हुआ भगवान राम का अपमान:संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा है कि "इस फिल्म आदिपुरुष में जिस तरह से भगवान राम और हनुमान जी के बीच के संवाद है, वह हमारी संस्कृति का अपमान है. जिस प्रकार फिल्म में भगवान राम और हनुमान का फिल्मांकन किया गया है, जिस तरह से उनके चरित्र को गढ़ा गया है, वह हमारे धर्म का अपमान है."