भोपाल। अभिनेत्री वहीदा रहमान को प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित किशोर कुमार सम्मान दिया गया है. मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने मुंबई स्थित उनके निवास पर जाकर इस सम्मान से नवाजा, इस मौके सम्मान स्वरूप दो लाख रुपए, शाल-श्रीफल और प्रशस्ति पट्टिका भी प्रदान किया गया. वहीदा रहमान ने सम्मान के लिए मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया.
मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने मुंबई पहुंचकर वहीदा रहमान को किशोर कुमार सम्मान से नवाजा - Film actress Waheeda Rehman
फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान को प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित किशोर कुमार सम्मान से सम्मानित किया गया है. मध्य प्रदेश सरकार में संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने उन्हें सम्मानित किया.
वहीदा रहमान को मिला किशोर कुमार सम्मान
वहीदा रहमान अक्टूबर में खंडवा में पार्श्व गायक किशोर कुमार की जयंती पर हुए कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं थीं. उस वक्त उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. लिहाजा आज उन्हें ये सम्मान दिया गया है. किशोर कुमार सम्मान, श्रेष्ठ अभिनय, गायन, निर्देशन आदि के लिए क्रमवार दिया जाता है. वहीदा रहमान को वर्ष 2018-19 के लिए ये पुरस्कार प्रदान किया गया.
Last Updated : Feb 5, 2020, 11:33 AM IST