मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी का बंटिंग फीमेल से सामना, मुंह से निकला- Wow लाइफ का फर्स्ट एक्सपीरिएंस - फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी

शहर की खूबसूरत हर किसी को आकर्षित करती है, खासकर इन दिनों बॉलीवुड से जुड़े अभिनेताओं के आकर्षण का केंद्र भोपाल बना हुआ है. इसी कड़ी में अचानक गुरूवार की सुबह फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क पहुंच गए और जमकर फोटोग्राफी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 24, 2023, 2:47 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 3:16 PM IST

भोपाल।ये मेरी लाइफ का पहला गजब का बर्ड वॉचिंग एक्सपीरिएंस है... यह कहना है जिद्दी, सोल्जर, वास्तव, बिच्छु और हैदर जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय करने वाले फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी का. यह शब्द उन्होंने वन विहार में बर्ड वॉचिंग के बाद कहे, इतना ही नहीं उन्होंने अपने व्लॉग का नाम भी यही दिया है कि भोपाल का वन विहार देखना मेरे लिए पहली बार इतना गजब का रोमांचकारी रहा. दरअसल आशीष विद्यार्थी गुरूवार को अचानक सुबह भोपाल और अपने दाेस्त चिन्मय बनर्जी के साथ बर्डिंग (बर्ड देखने के लिए) करने के लिए पहुंचे.

भोपाल के वन विहार पहुंचे फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी

ऐसा रहा वन विहार नेशनल पार्क का एक्सपीरिएंस:आशीष विद्यार्थी जब सुबह जब वन विहार गए तो वहां उन्हें वहां कई प्रकार के पक्षी मिले, यदि हम आशीष विद्यार्थी के शब्दों में ही इस यात्रा का बखान करें तो उन्होंने बताया कि "हमारे वन विहार नेशनल पार्क, भोपाल में कुछ ऐसा अनुभव करने के लिए हैं जो मैंने अपने पूरे जीवन में पहले कभी नहीं किया है. मेरे कंधे पर भारी गियर ले जाने के बाद, यह "लाइफर" मेरे प्यारे दोस्त के साथ एक-एक अनुभव के लिए तैयार हो गया और बीवीबी (भारतीय विद्या भवन) चिन्मॉय बनर्जी से बर्डिंग उर्फ बर्ड को देखने के लिए चिन्मॉय बनर्जी ने इंस्टा पर हमारी यात्रा पर कब्जा कर लिया. यह तब होता है जब आप कुछ भयानक लोगों के साथ "संयोग योजना" बनाते हैं, जो पक्षी देखने के बारे में भावुक होते हैं. जुनून क्या होता है यह हमें वन विहार में देखने को मिला, हम एक ऐसे समूह से मिले जो एक अद्भुत समूह कला घर चलाते हैं जिसे छतनारा कहा जाता है."

वन विहार से जुड़ी अन्य खबरें:

पहली बार देखा क्रिस्टेड बंटिंग फीमेल को:जब आशीष अपने दोस्तों के साथ फोटो शूट कर रहे थे तो उन्होंने पहली बार क्रिस्टेड बंटिंग फीमेल बर्ड को देखा. उनके साथियों का कहना है कि यह पहली बार देखा गया है. आशीष विद्यार्थी ने अपनी यात्रा में लिखा कि, "मैं लाइफ हर बन गया, क्योंकि जब कोई पक्षी पहली बार देखता है तो वह इसी नाम से जाना जाता है."

भोपाल के वन विहार पहुंचे फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी

छतनारा के मेंबर के साथ की शेरों शायरी:भोपाल वन विहार में घूमते समय आशीष को एक आर्ट ग्रुप मिला, इसका नाम छतनारा है जो चूना भट्‌टी में कुछ युवा मिलकर चलाते हैं. उनके साथ मिलकर आशीष ने जमकर शेरों शायरी की, इस दौरान आशीष ने अपने दोस्त चिन्मय के 360 इंस्टा कैमरे से जमकर फोटोग्राफी भी की, अभी कुछ दिन पहले ही फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी वन विहार का घूमने के लिए भोपाल आईं थीं.

Last Updated : Feb 24, 2023, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details