भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट के स्टाफ और शहर के नामी बिल्डर के बीच मारपीट हो गई, ये पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि बिल्डर अपने साथियों के साथ इस रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था, जहां खाने के ऑर्डर में लेटलतीफी को लेकर बिल्डर का रेस्टोरेंट संचालक और स्टाफ से विवाद हो गया.
VIDEO: छोटी सी बात पर मचा बड़ा बवाल, रेस्टोरेंट के अंदर जमकर हुई मारपीट - रेस्टोरेंट के अंदर जमकर हुई मारपीट
राजधानी के एक रेस्टोरेंट में छोटी सी बात पर बड़ा बवाल हुआ है. खाने के ऑर्डर में लेटलतीफी के चलते रेस्टोरेंट के स्टाफ और शहर के एक नामी बिल्डर के बीच मारपीट हो गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बिल्डर और उसके साथी हाथापाई पर उतर आए. बिल्डर और उसके साथियों ने रेस्टोरेंट संचालक और स्टाफ से मारपीट भी की, तो रेस्टोरेंट के स्टाफ ने भी जमकर लात- घूंसे चलाए. इस दौरान रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ भी की गई. ये पूरा नजारा रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
घटना के बाद रेस्टोरेंट संचालक ने इसकी शिकायत शाहपुरा थाना पुलिस से भी की, लेकिन बिल्डर के रसूख के चलते पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को बाहर का रास्ता दिखा दिया और इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. रेस्टोरेंट की महिला कर्मचारियों ने बिल्डर और उसके साथियों पर गलत तरीके से छूने के भी आरोप लगाए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद अब पुलिस बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.