मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

16 नवंबर से शुरू होगी पांचवें चरण की काउंसलिंग, वंचित छात्र लें सकेंगे एडमिशन

मध्यप्रदेश में 16 नवंबर से पांचवें चरण की काउंसलिंग शुरू की जाएगी. जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए. जो छात्र चौथे चरण की काउंसलिंग तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, उन्हें फिर से काउंसलिंग का मौका मिलेगा.

Fifth step counseling
पांचवें चरण की काउंसलिंग

By

Published : Nov 13, 2020, 10:46 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में चौथे चरण की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है. 16 नवंबर से पांचवें चरण की काउंसलिंग शुरू की जाएगी. जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों को चौथे चरण की काउंसलिंग तक प्रवेश नहीं मिला है, ऐसे छात्रों के लिए फिर से काउंसलिंग शुरू की जा रही है. कॉलेजों में ज्यादा से ज्यादा एडमिशन हों, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग का पांचवां चरण शुरू करने का फैसला लिया है. अब तक हुई काउंसलिंग के मुताबिक इंदौर में सबसे ज्यादा एडमिशन हुए हैं. वहीं राजधानी भोपाल एडमिशन के मामले में दूसरे नंबर पर है.

आदेश जारी
भोपाल में दूसरे नंबर पर हुआ सबसे ज्यादा एडमिशनउच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि, कई छात्र ऐसे हैं, जो एडमिशन से वंचित रह गए हैं. कोरोना के चलते एडमिशन के लिए अप्लाई नहीं कर पाए, ऐसे छात्रों के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग एक बार फिर शुरू की जाएगी. चौथे चरण की काउंसलिंग 11 नवंबर तक पूरी की गई थी, इंदौर में सबसे ज्यादा 39,322 यूजी और 15,155 पीजी में एडमिशन हुए हैं. वहीं राजधानी भोपाल में 21,868 एडमिशन यूजी और 6,955 एडमिशन पीजी में हुए हैं. कुल एडमिशन 5 लाख 49 हजार 461 चौथे चरण की काउंसलिंग में पूर्ण हुए हैं. खास बात ये है कि, कोरोना संक्रमण के बीच इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक प्रवेश हुए हैं. पिछले वर्ष दोनों कोर्सों में 5 लाख 36 हजार 259 एडमिशन हुए थे. 16 नवंबर से शुरू होगी काउंसलिंगउच्च शिक्षा विभाग अब बची हुई 50 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए 16 नवंबर से काउंसलिंग कराने जा रहा है. यूजी की 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें अभी भी खाली हैं. भोपाल में कुल सीट की तुलना 50 फीसदी एडमिशन भी अब तक नहीं हो पाए हैं. भोपाल में स्नातक कोर्स के लिए 54 हजार 474 सीट हैं, जबकि 21,868 एडमिशन हुए हैं. विभाग का मानना है कि, कोरोना के चलते कई छात्र एडमिशन नहीं ले पाए, कोई कोरोना संक्रमण से प्रभावित था, तो कई छात्र ऐसे हैं, जो बाहरी राज्यों में रहते हैं और इसी वजह से वो एडमिशन नहीं ले पाए. ऐसे छात्रों के लिए एक बार फिर एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details