मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज हवा के साथ जमकर हुई बारिश, कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि से हुआ फसलों को नुकसान - ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान

भोपाल में शनिवार को तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. वहीं कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ.

बारिश

By

Published : Oct 6, 2019, 12:59 PM IST

भोपाल। शनिवार को करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ तेज बारिश हुई. जिसके चलते कई क्षेत्रों में बड़े-बड़े पेड़ गिर पड़े. राजधानी के पास कालापीपल स्थित ग्रामीण क्षेत्र में जमकर ओले भी गिरे.

भोपाल में जमकर हुई बारिश
अचानक आई तेज बारिश की वजह से 2 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. शहरी क्षेत्र में काफी लोग ट्रैफिक जाम की स्थिति में फंस गए. वहीं मौसम विभाग के अनुसार नए शहर में करीब आधे घंटे में ही 1.5 सेंटीमीटर की बारिश हो गई. बारिश से कालापीपल शाहपुर और अन्य कई क्षेत्रों में किसानों की केला और कपास की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

हालांकि तहसीलदार और राजस्व विभाग के अमले ने क्षेत्र का दौरा कर आकलन शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में कोई मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है. लेकिन वातावरण में बड़े पैमाने पर नमी मौजूद है. मानसून की विदाई फिलहाल दशहरा तक संभव नजर नहीं आ रही है.

तेज हवा के चलते कई जगहों पर बिजली सप्लाई के तार टूट जाने के कारण रात भर बिजली भी गुल रही. फिलहाल तार जोड़ने का काम चल रहा है. बिजली विभाग के अनुसार इन सभी क्षेत्रों में रविवार तक बिजली की सप्लाई शुरू हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details