मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dussehra 2021: असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार, आज धूमधाम से मनाया जा रहा है दशहरा - मां दुर्गा महिषासुर वध कथा

असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार आज धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है. पूरे देश में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई है.

असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार
असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार

By

Published : Oct 15, 2021, 5:01 AM IST

Updated : Oct 15, 2021, 7:50 AM IST

भोपाल। आज देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. पिछले साल कोरोना की वजह से धूमधाम से दशहरा नहीं मना पाने के कारण इस बार लोग दशहरा पर्व को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. देशभर में रावण दहन की भव्य तैयारियां की जा रही है. कई स्थानों पर कोरोना रूपी रावण दहन किया जाएगा. दशहरा पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है.

Dussehra Special: सभी बुराईयों को जला दीजिए, लेकिन अपना लीजिए रावण की ये 7 अच्छाईयां

असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार

दशहरा हिंदुओं के प्रमुख त्याहारों में से एक है. आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा पर्व मना जाता है. इस दिन भगवान श्रीराम के हाथों रावण का वध होने के बाद से ही इसे मनाने की परंपरा चली आ रही है. वहीं इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था, इसलिए भी इसे विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है.

आज किया जाएगा शस्त्र पूजन

दशहरे पर अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की जाती है और विजय पर्व मनाया जाता है. आज देशभर में कई स्थानों पर शस्त्र पूजन भी किया जाएगा. कई स्थानों पर पुलिस लाइन में विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया है.

जानिए शस्त्र पूजन की विधि

शस्त्र पूजन करने के लिए सबसे पहले सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. अगर शस्त्र धारदार है तो उचित सुरक्षा का इंतजार रखें. अगर बंदूक या राफल का पूजन कर रहे हैं, तो सावधानि से पहले उसे अनलोड कर लें. जब आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएं की बंदूक में गोली नहीं है, तभी उसका पूजन करें. इसके अलावा शस्त्र पूजन के बाद हवाई फायर करने या अन्य धारदार हथियारों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें.

Last Updated : Oct 15, 2021, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details