भोपाल। आज देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. पिछले साल कोरोना की वजह से धूमधाम से दशहरा नहीं मना पाने के कारण इस बार लोग दशहरा पर्व को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. देशभर में रावण दहन की भव्य तैयारियां की जा रही है. कई स्थानों पर कोरोना रूपी रावण दहन किया जाएगा. दशहरा पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है.
Dussehra Special: सभी बुराईयों को जला दीजिए, लेकिन अपना लीजिए रावण की ये 7 अच्छाईयां
असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार
दशहरा हिंदुओं के प्रमुख त्याहारों में से एक है. आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा पर्व मना जाता है. इस दिन भगवान श्रीराम के हाथों रावण का वध होने के बाद से ही इसे मनाने की परंपरा चली आ रही है. वहीं इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था, इसलिए भी इसे विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है.