भोपाल। प्रदेश में खाद की कमी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो मैसेज जारी कर किसानों को भरोसा दिलाया था कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है. जरूरत के मुताबिक खाद मिलेगा. खाद को लेकर कुछ लोग अफवाह और अराजकता फैला रहे हैं. खाद को लेकर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आपत्ति जताते हुए निमंत्रण भेज कर खाद की कमी दिखाने की बात कही है. सीएम के इस बयान का विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर सीएम शिवराज की निगाह में मैं अफवाह फैला रहा हूं तो मैं किसानों के लिए जेल जाने को तैयार हूं.
सरकार पर आरोप:डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, सीएम शिवराज खुद को किसान पुत्र कहते हैं लेकिन उन्हीं की सरकार में किसान खाद के संकट से जूझ रहा है. गेंहू की बुवाई का समय है. सरकार प्रबंध ही नहीं कर पा रही है. अब खाद संकट से परेशान किसान लाईनों में खड़ा है. हालात यह है कि, किसान यूपी से सटे जिलों से खाद जुटा रहा है. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अगर मैं गलत बोल रहा हूं तो शिवराज सरकार मुझ पर कार्रवाई करें. इतना ही नहीं डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को न्यौता दिया है कि, वो उनके साथ आएं और बताएं कि मध्यप्रदेश के किस हिस्से में खाद की किल्लत से किसान नहीं परेशान है.