भोपाल।देशभर में हर्षोल्लास के साथ भाई-बहनों के बीच रिश्तों का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण लोग इस बार काफी सावधानी बरत रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी रक्षाबंधन के मौके पर भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर रहे हैं. भोपाल में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बहनों से राखी नहीं बनवाने का दु:ख उस वक्त खुशी में बदल गया जब भोपाल पीएचक्यू में तैनात महिला पुलिसकर्मी पिंकी शर्मा ने शहर के तमाम चौराहों पर पहुंचकर पुलिस जवानों को राखी बांधी.
ड्यूटी पर तैनात जवानों की सूनी कलाई पर महिला पुलिसकर्मी ने बांधी राखी, जताई खुशी - bhopal news
भोपाल में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बहनों से राखी नहीं बनवाने का दु:ख उस वक्त खुशी में बदल गया जब भोपाल पीएचक्यू तैनात महिला पुलिसकर्मी पिंकी शर्मा ने शहर के तमाम चौराहों पर पहुंचकर पुलिस जवानों को राखी बांधी.
पुलिसकर्मी पिंकी शर्मा ने बताया कि वह भी पुलिस विभाग में हैं और लॉकडाउन लगने के दौर से बाहर काम कर रही हैं. पुलिसकर्मी पिंकी ने कहा कि जब उन्हें लगा कि रक्षाबंधन के दिन भी पुलिस जवान भोपाल की सड़कों पर मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं. तो उन्होंने हर जवान को राखी बांधने का निर्णय लिया और वो हर पॉइंट पर पहुंचकर राखी बांध रही हैं और उन्हें ऐसा करके बहुत अच्छा लग रहा है.
महिला पुलिस कर्मियों की रक्षाबंधन के दिन छुट्टी है और मेरे कई साथी रक्षाबंधन के मौके पर भी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं. उनका फर्ज बनता है कि क्योंकि हम सब एक ही फैमिली के हैं इसलिए वह शहर के तमाम चौराहों पर पहुंचकर पुलिस जवानों को राखी बांध रहीं हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा रखी है.