भोपाल। मंत्रालय कर्मचारी संघ ने महिला कर्मचारियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया.इस मौके पर महिला पुलिसकर्मियों ने महिला कर्मचारियों को सेल्फ डिफेंस के जरुरी टिप्स दिए.कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे.
राजधानी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, महिला कर्मचारियों ने ली सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग - Minister PC Sharma
भोपाल में मंत्रालय कर्मचारी संघ ने महिला कर्मचारियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. जिसमें महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई. इस आयोजन में मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे.
महिला कर्मचारियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए अब कर्मचारी संघ भी सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क में इस शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर के दौरान मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है.सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जल्द ही एक ऐप लॉन्च करेगी. इस दौरान महिलाओं को आत्मरक्षा संबंधी मोबाइल एप की जानकारी उपलब्ध कराई गई. साथ ही कर्मचारियों को महिला अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई.
मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने बताया कि कर्मचारी संघ ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया था. कर्मचारी संघ इस तरह के आयोजन आगे भी करता रहेगा.