मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में नहीं थम रहे महिला अपराध, अलग-अलग थानों में तीन मामले दर्ज - कमरे में बंदकर किया छेड़छाड़

राजधानी भोपाल में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्र मेंं नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

female-crimes-are-not-stopping-in-the-capital-in-bhopal
राजधानी में नहीं रुक रहे महिला अपराध

By

Published : Mar 19, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 2:56 PM IST

भोपाल। राजधानी में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में अलग-अलग थाना क्षेत्र में नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

राजधानी में नहीं थम रहे महिला अपराध

धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म

पहला मामला कमला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां दिसंबर 2019 में पीड़िता के घर के पास ही रहने वाला एक युवक पहले तो पीड़िता को बहला-फुसलाकर कमरे में ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही उसने घटना के बारे में किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी दी और इस दौरान कई बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

जिससे परेशान होकर पीड़िता ने ये बात अपनी मां से बताई. जिसके बाद मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

होटल में ले जाकर बलात्कार

दूसरा मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक आरोपी ने एक महिला को एक निजी होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

कमरे में बंदकर किया छेड़छाड़

मामला छोला थाना क्षेत्र के मालीखेड़ा का है. जहां एक 14 वर्षीय नाबालिक को आरोपी ने कमरे में बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला डेस्क को सौंप दिया है. जिसमें पुलिस जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details