भोपाल। राजधानी में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में अलग-अलग थाना क्षेत्र में नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म
पहला मामला कमला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां दिसंबर 2019 में पीड़िता के घर के पास ही रहने वाला एक युवक पहले तो पीड़िता को बहला-फुसलाकर कमरे में ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही उसने घटना के बारे में किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी दी और इस दौरान कई बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.
जिससे परेशान होकर पीड़िता ने ये बात अपनी मां से बताई. जिसके बाद मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.