मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला पुलिसकर्मी भी नहीं हैं सुरक्षित, साथी कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म - sexual harassment

महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं, राजधानी में पदस्थ एक महिला पुलिसकर्मी के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्की उसके एक साथी कर्मचारी ने ही अंजाम दिया. आरोपी ने महिला पुलिसकर्मी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

साथी पुलिसकर्मी ने महिला कांस्टेबल से किया दुष्कर्म

By

Published : Nov 15, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 11:28 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोपी महिला का ही साथी कांस्टेबल है, जिसने महिला पुलिसकर्मी को नशीला पदार्थ पिलाकर इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ये मामला पांच महीने पहले का है.

साथी पुलिसकर्मी ने महिला कांस्टेबल से किया दुष्कर्म

आरोपी कांस्टेबल ने पहले तो महिला पुलिसकर्मी को बहला फुसला कर जवाहर चौक इलाके में स्थित एक निजी होटल में ले गया, जहां उसने महिला कांस्टेबल को नशीला पदार्थ पिला दिया, जब महिला कांस्टेबल ने नशे की हालत में अपना सुध- बुध खो दिया, तो आरोपी ने उसे अपनी हवश का शिकार बनाया.

पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जब फरियादी ने आरोपी से शादी करने का दबाव बनाया तो उसने साफ इनकार कर दिया और तेजाब डालने की धमकी भी दे डाली.

सीएसपी उमेश तिवारी ने इस पूरे मामले में कहा कि पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जिस तरह के फैक्टस सामने आएंगे, उस तरह कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 15, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details