भोपाल। प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना प्रारंभ की गई थी, हालांकि कमलनाथ सरकार के समय इस योजना पर ब्रेक लग गया था, लेकिन एक बार फिर सीएम शिवराज ने इस योजना को आगे बढ़ाया है और राज्य सरकार की ओर से 326 करोड़ 69 लाख रुपए फीस की राशि जमा कराई गई है, जिससे करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा. मुख्यमंत्री द्वारा मेधावी छात्रों की पढ़ाई में आने वाले आर्थिक संकट को दूर करने के लिये शैक्षणिक सत्र 2017-18 में शुरू की गई मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ लगभग 1 लाख 52 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा, जो डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आर्किटेक्ट, बिजनेस मैनेजर आदि बनने की दहलीज पर खड़े हैं, गत तीन शैक्षणिक सत्र में एक लाख 52 हजार 278 विद्यार्थियों की 326 करोड़ 69 लाख 85 हजार रूपये की ट्यूशन फीस सरकार द्वारा जमा करवाई गयी है.
मेधावी छात्रों की शिक्षा के लिए पूरी ट्यूशन फीस देने की ये योजना देश में पहली बार केवल मध्यप्रदेश में लागू की गयी है, ये ऐसी योजना है जिसमें सभी वर्ग के विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर लाभ मिलता है. योजना में आईआईएम (IIM) के 22 विद्यार्थियों को 88 लाख 66 हजार 671, मध्यप्रदेश स्थित आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIIT), आईआईएसईआर(IISER), एनआईएफटी(NIFT), एसपीए (SPA) के 325 विद्यार्थियों को 4 करोड़ 36 लाख 59 हजार 993 रुपए, मध्यप्रदेश के बाहर के आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, आईआईएसईआर, एनआईएफटी, एसपीए के 1374 विद्यार्थियों को 12 करोड़ 23 लाख एक हजार 701 रुपये का भुगतान किया जा चुका है.