भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर की आहत और नए वेरिएंट ओमिक्रोन (new variant of corona in mp) की दस्तक के बीच मध्यप्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव (strategy against corona in panchayat election) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना बचाव के तमाम इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. पंचायत चुनाव में कोरोना से बचाव के लिए वही प्रोटोकाॅल अपनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जो पिछले विधानसभा उप चुनावों में अपनाए गए थे. आयोग ने इसके लिए 7 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट का प्रावधान भी किया है.
नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने प्रदेश सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है. मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार नए मामले सामने (mp corona update) आ रहे हैं. मंगलवार को मध्यप्रदेश में कोरोना के 18 पाॅजीटिव मरीज मिले हैं. हालांकि अभी तक ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि नहीं हो सकी है. अधिकारी पहले ही इस वेरिएंट के मध्यप्रदेश में आने की आशंका जता चुके हैं. उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग (corona guideline for panchayat election) भी सतर्क हो गया है. प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनावों को देखते हुए यहां कोरोना से बचाव के तमाम प्रबंध किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 7 करोड़ के बजट का प्रावधान भी किया गया है.