मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का डरः एक दिन पहले ही राजधानी में ट्रैफिक जाम - राजधानी भोपाल

लॉकडाउन के डर से भोपाल में एक दिन पहले ही लोगों को यातायात जाम की समस्या का सामना करना पड़ा. शहर की सभी प्रमुख सड़कें वाहनों से भरी दिखाई दी.

traffic jam in the capital bhopal
राजधानी में ट्रैफिक जाम

By

Published : Apr 10, 2021, 3:50 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार की शाम 6 बजे से लॉकडाउन शुरु हो गया, लेकिन इस लॉकडाउन के कारण शहर में शाम से ही ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. पुराने शहर के बाजारों से लेकर नए शहर के बाजारों और सड़कों में जगह-जगह गाड़ियां फंस गई. ये हालात इसलिए बने क्योंकि पुलिस ने लॉकडाउन के पहले ही जगह-जगह बेरीकेडिंग कर दी गई. इससे सडकों को ट्रैफिक का दवाब बढ़ गया कोलार औऱ शाहपुरा में तो सुबह से ही 9 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.

  • इन क्षेत्रों में लगा जाम

पुराने भोपाल के जुमेराती, हनुमानगंज में तो दोपहर बाद से ट्रैफिक जाम के हालात रहे. यहां से निकलने वालों को एक बाजार से दूसरे बाजार जाने में ही आधे घंटे से अधिक का समय लगा. स्टेशन रोड, माता मंदिर रोड, राजा भोज सेतु, कमला पार्क, भारत टाकीज, जहांगीराबाद, 10नंबर मार्केट, न्यू मार्केट, 12 नंबर और सेवाय कांप्लेक्स के पास भी बेरिकेडिंग के चलते कारें फंसी रहीं.

कर्फ्यू में युवक को मारी गोली: भीड़ देखती रही तमाशा, सुनती रही कहानी

  • छोटी पड़ गई चौड़ी सड़कें

इधर राजधानी के प्रमुख सब्जी मार्केट बिट्टन मार्केट में तो शाम 4 बजे से ही सब्जी खरीदने के लिए कारों की लाइन लग गई थी. यह सिलसिला शाम 6 बजे के बाद तक बना रहा. पुलिस ने रास्ते रोकने के लिए शहर के सभी इलाकों में जगह-जगह बेरीकेड्स लगाए. शहर के जहांगीराबाद, तलैया, शाहजहांनाबाद, मंगलवारा, छोला रोड पर वैसे तो शाम को ही ट्रैफिक का दबाव रहता है, लेकिन लॉकडाउन शाम 6 बजे से लगने के चक्कर में यहां के रास्ते संकरे ही नजर आए. यहां पर शाम 5 बजे से ही ट्रैफिक तीन से चार गुना बढ़ गया था.

  • पहले ही बंद कर दिए रास्ते

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन शुरु होने से पहले ही पुलिस ने रास्ते बंद कर दिए थे. जिसके चलते आने-जाने वाले लोग गलियों में रास्ते तलाशते हुए अपनी मंजिलों को पहुंचे. लोगों का कहना है कि भले ही लॉकडाउन 6 बजे से रखा गया था, लेकिन घर दूर होने की वजह से दुकान या ऑफिस से घर पहुंचने के लिए तो समय देना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details