भोपाल। हनी ट्रैप मामले में आरोपी के पिता ने एक बड़ा खुलासा किया है. आरोपी के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो बयान उन्होंने दिया है वो पुलिस ने उनसे जबरदस्ती दिलवाया था.
हनीट्रैप मामले में आरोपी के पिता का पुलिस पर बड़ा आरोप वहीं अब पिता का कहना है कि उस वक्त उनसे पुलिस ने ये कहा था कि अगर वो ये बयान देते हैं तो आपकी बेटी को सरकारी गवाह बनाकर 2 दिन के अंदर छोड़ दिया जाएगा. वहीं 164 के बयान देने के लिए आरोपी के पिता कोर्ट पहुंचे.
पलासिया थाना प्रभारी ने इस मामले में बताया कि आरोपी के पिता के ये आरोप निराधार हैं. पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं कि आरोपी पक्ष और उनके लोगों के द्वारा धनबल बहुबल से उनके बयान से पलटवाने की कोशिश की जा रही है और अंडर इनवेस्टिगशन को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि हम केस को प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे.
क्या था बयान
आरोपी के पिता ने ये बयान दिया था कि उनकी बेटी का नाम हनीट्रैप के मुख्य आरोपियों में जबरदस्ती धकेला था और मेरी बेटी जैसी कई लड़कियों को भी दोनों ने ब्लैकमैलिंग के काम में फसाया था. इस बयान के आधार पर आरोपियों पर मानव तस्करी का भी मामला दर्ज किया गया हैं.