भोपाल: राजधानी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में युवती से शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने थाने जाकर आरोपी प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने प्रेमी के खिलाफ शादी का वादा करके दुष्कर्म एवं शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वह दोनों प्रेम प्रसंग में थे. जब युवती के परिजनों ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने युवक से कहा कि हमें जल्द ही शादी कर लेनी चाहिए. इस पर युवक ने उसे शादी करने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया. जिसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दोनों की दोस्ती प्यार में बदली:वहीं, इस पूरे मामले में जहांगीराबाद थाना प्रभारी ने बताया कि, "थाना क्षेत्र में युवती किराए के कमरे में रहती है. पिता के दोस्त अक्सर अपने बेटे मुकेश के साथ घर भी आते जाते रहते थे. इसी के चलते युवती की मुकेश से पहले दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई. युवती ने शिकायत में बताया कि दोनों के बीच करीब आठ साल पुरानी जान पहचान है. इसी बीच मुकेश पढ़ाई के लिए भोपाल आ गया था और उसके कुछ दिनों बाद युवती भी पढ़ाई करने के लिए भोपाल आ गई. वह यहां पर जहांगीराबाद इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगी. साथ ही वह पढ़ाई करने के बाद वह प्राइवेट जॉब करने लगी. जबकि मुकेश भोपाल के करोद में रह रहा था. इस दौरान दोनों अक्सर मिलते जुलते भी रहते थे".